संवाद/ विनोद मिश्रा
चित्रकूट। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चित्रकूट आगमन होगा। तैयारियों को तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को पूरी हो रही है। ऋषि पंचमी के पर्व पर जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा’ विषय पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 7 से 9 सितंबर के बीच चित्रकूट में होगा। उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने बताया कि आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा विषय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। दिव्यांग विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य इसकी अध्यक्षता करेंगे। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे।