आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, विवेकानंद खंदारी कैंपस स्थित जे.पी. सभागार में रविवार को दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक भारत उप्र द्वारा आयोजित “एयर मार्शल डेंजिल कीलोर स्टेट चैंपियनशिप” संपन्न हो गई। इसमें विशिष्ट बच्चे के बीच हैंडबाल और स्केटिंग के विभिन्न वर्गों के मुकाबले हुए। हैंडबाल में बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ की टीम विजेता रही।
हैंडबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में लखनऊ ने स्वर्ण, वाराणसी ने रजत और आगरा की टीम ने कांस्य पदक जीता। वहीं बालक वर्ग में लखनऊ ने स्वर्ण, कानपुर ने रजत और गाजियाबाद की टीम ने कांस्य पदक जीता।
हैंडबाल बालक वर्ग के ग्रुप बी में इटावा ने रजत, बरेली ने रजत और मथुरा ने कांस्य पदक जीता। स्केटिंग की प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में हुई। बालकों के 50 मीटर वर्ग में लखनऊ के मृत्युंजन प्रथम, देव द्वितीय, युवराज तृतीय रहे। ग्रुप दो में नोयडा के अनंत प्रथम, प्रकृत्य द्वितीय रहे। ग्रुप तीन में अर्जव कुमार प्रथम, आदर्श द्वितीय, शिवांश तृतीय रहे। ग्रुप चार में अर्श प्रथम, आदर्श द्वितीय, मो. रेहान तृतीय, ग्रुप पांच में गौतम प्रथम, पार्थ खंडेलवाल द्वितीय, अक्षत तृतीय, ग्रुप छह में आरियत्म प्रथम, देव राठौर द्वितीय, हर्ष गुप्ता तृतीय, ग्रुप सात में नरेंद्र प्रथम, अंश द्वितीय, प्रत्युश तृतीय, ग्रुप आठ में आगरा के निलय प्रथम और दीपक द्वितीय, आदित्य तृतीय रहे। बालिकाओं के ग्रुप ए में रीमा प्रथम, चैरी द्वितीय, अयाना तृतीय, ग्रुप दो में वानी जैन प्रथम, अपर्णा द्वितीय, आगरा की गोपिका तृतीय रहीं।
स्केटिंग 100 मीटर बालक के ग्रुप एक में युवराज प्रथम, मृत्युंजन द्वितीय, देव तृतीय, ग्रुप दो में अनंत प्रथम, अर्नव द्वितीय, आदित्य तृतीय, ग्रुप तीन में अधिराज प्रथम, अक्षत द्वितीय, गौतम तृतीय, ग्रुप चार में शिवांश प्रथम, अर्श द्वितीय, प्राकर्श तृतीय, ग्रुप पांच में आदर्श प्रथम, हर्ष द्वितीय, मो. रेहान तृतीय, ग्रुप छह में पार्थ प्रथम, नरेंद्र द्वितीय, अधिराज तृतीय, ग्रुप सात में प्रबुद्ध प्रथम, निलय द्वितीय, अंश तृतीय, ग्रुप आठ में दीपक प्रथम, देव द्वितीय, सक्षम तृतीय रहे। बालिका वर्ग में ग्रुप एक में रीमा प्रथम, निष्ठा द्वितीय, आयाना तृतीय, ग्रुप दो में चैरी प्रथम, वानी द्वितीय, अवनी तृतीय रहीं। 30 मीटर स्केटिंग के संयुक्त ग्रुप एक में आगरा की गोपिका प्रथम, निखिल द्वितीय, सोनू गोयल तृतीय, ग्रुप दो में हर्षित प्रथम, अमन द्वितीय, देव तृतीय रहे।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो आशु रानी ने की। मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र स्पेशल ओलिंपिक के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, प्रभारी रजिस्ट्रार प्रो. पीके सिंह और विश्विद्यालय के खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अखिलेश सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने सभी विशिष्ट बच्चों को ऐसे ही अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर ले जाकर शहर, प्रदेश और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने का संदेश दिया।
श्याम सिंह भदौरिया, कार्यक्रम संयोजक संजीव दोहरे, जनरल सेक्रेटरी, स्पेशल ओलिंपिक्स यू पी आइना शर्मा ( दिव्यांग बच्ची ) स्पेशल ओलिंपिक्स यू पी मौजूद रहीं।