उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शहर मुफ्ती पहुंचे सैमरा मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर मांगी मगफिरत की दुआ

आगरा। हाथरस हादसे में हुई आगरा खंदौली के परिवार की 16 मौतों ने सभी को हिलाकर रख दिया है। गांव में गम का माहौल है सबकी ज़ुबान पर बस एक की चर्चा है। घरों में चूल्हे नहीं जले सभी की निगाहों में एक साथ 16 जनाजों के जाने का नज़ारा छाया हुआ है। सब की संवेदना चुनना सी के साथ हैं। हादसे की सूचना के बाद राजनेताओं से लेकर धर्म गुरु समाजसेवी सभी मृतकों के परिजनों को संवेदना देने आ रहे हैं। रविवार को सुबह शहर मुफ्ती मुदस्सिर ख़ान कादरी सैमरा पहुंचे और चुननासी के परिवार से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त कर मृतकों की मगफिरत और परिवार के लोगों के लिए सब्र और सुकून की दुआ की।

दुआ के बाद मुफ्ती साहब के कहा कि जिंदगी मौत खुदा के इख्तियार में है इंसान इसमें कुछ नहीं कर सकता बाद अल्लाह से यहीं दुआ है कि जो लोग इस हादसे में हलाक हुए हैं। खुदा उनकी मगफिरत फरमाए और जो हयात हैं उनको इस गम से निजात दे और सब्र अता करे। पूरा समाज आपके साथ है। दुआ करने वालों में शहर मुफ्ती मुदस्सिर ख़ान कादरी, कारी शमशेर खान बरकाती, हाफिज़ जावेद शामिल रहे।