संवाद।। नूरूल इस्लाम
गमा देवी धाम पर हुआ आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन
सहावर।कस्बा के गंजडुंडवारा मार्ग पर स्थित मंदिर माता गमा देवी धाम पर शिव मंडल कमेटी द्वारा विशाल पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर ग्यारह दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कमेटी द्वारा भगवान गणेश को 251 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस दौरान पहले दिन मां दुर्गा जागरण पार्टी के कलाकारों ने आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया। जिसमें सर्व प्रथम भगवान गणेश की झांकी, मां गंगा एवं भोले नाथ की झांकी, पंच महाकाली का प्रदर्शन, राधा कृष्ण का मयूर नृत्य, अंत में महाकाल की भस्म आरती की झांकी दिखाई गई। कार्यक्रम से पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन मंदिर के महंत आचार्य रविकांत शास्त्री ने कराया एवं भगवान का अभिषेक मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने किया। इस दौरान पूजन में शिव मंडल कमेटी से दिलीप पाठक, अंकुर शर्मा,राजा भारद्वाज,आकाश गुप्ता, विवेक पांडेय,केशव शर्मा,मौनू मिश्रा, अनूप भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, रितिक श्री वास्तव, नितिन शर्मा,शोहित चौहान, आशीष ठाकुर, आशीष श्री वास्तव,दीपक,पारस साहू,आकाश वर्मा,अजय साहू सहित आदि लोग मौजूद थे।