उत्तर प्रदेशराजनीति

नूतन बाल समाज में गणेश महोत्सव छटा बाली बाल एवं सांस्कॄतिक कार्यक्रम बना आकर्षण


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। नूतन बाल समाज द्वारा गणेश गणेश महोत्सव की धूम है। खेल कूद एवं सांस्कॄतिक कार्यक्रमों नें शमां बांध दिया है। इसी क्रम में नगर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में नूतन बाल समाज गणेशभवन अलीगंज द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक प्रकाश दिवेदी नें यहां पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया।
आयोजन के क्रम में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। बाल गंगाधर तिलक की जीवनी पर आधारित नाटक मुम्बई और झांसी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही “सबसे न्यारे सांवले श्याम” की प्रस्तुति श्रद्धा निगम के निर्देशन में हुआ जो बहुत ही सराही गई।


नूतन बाल समाज के सभापति भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू नें बताया की कार्यक्रमों के प्रसारण आकाशवाणी छतरपुर की टीम द्वारा भी होगा।दूरदर्शन टीम नें भी कार्यक्रम के कवरेज की स्वीकृति दी है। वाले भी किसी कार्यक्रम की रिकार्डिंग हेतु आये वार्ता चल रही है।आप सभी सा परिवार सादर आमंत्रित हैं।इसके पूर्व शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें किया।