उत्तर प्रदेशराजनीति

मंत्री रामकेश का प्रयास तुर्रा नाले पर पुल निर्माण के लिये सीएम योगी नें दिखाई रुचि

संवाद / विनोद मिश्रा


बांदा। तिंदवारी विधान सभा के पैलानी डेरा के तुर्रा नाला पर पुल निर्माण की उम्मीदें बलवती हो गई हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के प्रयास से फाईल मुख्यमंत्री के पास कार्यवाई के लिये प्रस्तावित हो गई है।
दरअसल मंत्री रामकेश कई माह से तुर्रा नाले पर पुल निर्माण के लिये सघन प्रयास में हैं। इसी क्रम में पुल निर्माण के लिये पीडब्लूडी स्टीमेट बनाया। लेकिन वह कैंसिल इस लिये हो गया की प्रस्तावित पुल की लंबाई ज्यादा थी जिसका निर्माण सेतु निगम द्वारा होना चाहिये था। इसलिये वह शासन स्तर से कैंसिल हो गया।

इसके बाद मंत्री रामकेश निषाद पुल निर्माण के लिये मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलें। इसके निर्माण को क्षेत्र हित में अति आवश्यक बताया। पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। सेतु निगम द्वारा स्टीमेट तैयार कराकर निर्माण की स्वीकृति के लिये अनुरोध किया।


मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें सेतु निर्माण निगम से स्टीमेट के लिये प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है। सेतु निगम द्वारा सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद जताई जाती है की मंत्री रामकेश का अति गंभीर प्रयास शीघ्र अंजाम तक पहुंचेगा। क्षेत्रीय जनता की उम्मीदें पूरी होंगी।