संवाद।। नूरूल इस्लाम
जगह जगह उतारी गजानन की आरती और हुई पुष्प वर्षा
कासगंज। कस्बा सहावर में वार्ष्णेय समाज ने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर गणपति स्थापना और शोभायात्रा निकाली ।राधाकृष्ण बारहसैनी मन्दिर में भगवान का दुग्धाभिषेक कर धार्मिक कार्यक्रम हुए।मन्दिर में जहां प्रातः गणेश प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तदुपरांत हवन यज्ञ आयोजित हुआ ,वहीं मंदिर के महंत अवनेश मिश्रा ने मेला अध्यक्ष मनीष वार्ष्णेय एवं नितिन वार्ष्णेय की अगुवाई में मन्त्रोच्चारण के मध्य पूजा सम्पन्न कराई ।शाम को भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई ।जिसका शुभारम्भ समाज सेवी पवन वार्ष्णेय टिल्लू वावा भट्टे वाले ने हरी झण्डी दिखाकर किया । शोभायात्रा में दर्जन भर झांकियां निकाली गई ।सिद्ध विनायक गणेश मण्डल द्वारा लड्डू वितरण व् झांकी सराहनीय रही ।वहीं शंकर काली अखाड़े के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर धूम मचा दी । देर रात तक गणपति वप्पा के जयकारों की चहुओर गूँज रही ।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । वहीं भगवान गणेश जी जगह जगह आरती उतारी गई । भगवान गणेश के रथ को खीचने की महिलाओं व पुरुषों में होड़ लगी रही । शोभायात्रा में एक दर्जन भगवान की अलग अलग स्वरूप में बाहुवली हनुमान , जग्गनाथ जी , राधा कृष्ण , खाटूश्यामजी , भोले वावा , सहित अन्य झांकियां निकाली गई ।शोभायात्रा के दौरान गंज रोड स्थित प्रगति मोबाइल सेंटर पर वीरेंद्र वार्ष्णेय , धीरेंद्र, जीतू , अमित ने समाज के सभी संरक्षकों का शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान रामवावू वार्ष्णेय , राकेश वार्ष्णेय सभासद , निरंजन लाल वार्ष्णेय , चन्द्र विशाल , प्रदीप वार्ष्णेय , डॉ श्रीकांत गुप्ता ,अनूप वार्ष्णेय ,अजीत वार्ष्णेय , पवन वार्ष्णेय , जगदीश कुमार डिब्बा ,गौरव वार्ष्णेय , श्याम सर्राफ , दिलीप कुमार, मोनू ,नितिन कुमार ,काकू , मोहित , वोवी , नवीन कुमार , चिराग , अभिषेक ए डी, मनीष ,रिषभ , अरुण कुमार ,अशोक वार्ष्णेय , राजीव कुमार ,राजू सेंटर , गौरव स्वर्णकार , लख्मीचंद्र ,कुलदीप वार्ष्णेय , अशोक कुमार , जितेंद्र विशाल , राहुल वार्ष्णेय , दीपक वार्ष्णेय , मोहित ,श्रवण वार्ष्णेय ,सोनू वार्ष्णेय , योगेश वन्धु , अंकित सहित वड़ी संख्या में वार्ष्णेय समाज के लोग मौजूद थे। ।