उत्तर प्रदेशजीवन शैली

दिव्यांगजन पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों 15 सितंबर से पहले करें ये काम वर्ना नहीं आयेगी पेंशन

जिन दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों ने एन०पी०सी०आई० नहीं करवाया है, उनकी नहीं मिलेगी आगामी पेंशन की धनराशि

दिव्यांगजन अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से लिंक कराते हुए सम्बन्धित बैंक से दिनांक 15 सितंबर तक एन०पी०सी०आई० कराना करें सुनिश्चित, अन्यथा नहीं मिलेगी पेंशन

आगरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजन को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष 2024-25 के आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से उनके आधार से लिंक बैंक खाता में स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावति है।

उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से आग्रह किया है कि अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से लिंक कराते हुए सम्बन्धित बैंक से दिनांक 15.09.2024 तक एन०पी०सी०आई० कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा आगामी पेंशन की धनराशि खाते में अन्तरित होने में समस्या उत्पन्न हो जायेगी।