राजस्थान

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कबड्डी

कबड्डी के मैदान में छात्राओ ने दिखाया दम खम

प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक सेमीफाइनल मैच का आयोजन

संवाद।। मोहम्मद नज़ीर कादरी

अजमेर ! शिक्षा विभाग 68वी जिला स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन पीसांगन स्थित फ्यूचर फाउंडेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में किया जा रहा है !

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी के मैदान में छात्राओं ने दंम खम दिखाए और रोमांचक सेमीफाइनल देखने को मिला ।

फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग की 15 टीमॆं एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की 15 टीमें भाग ले रही है ! प्रतियोगिता में सिनोदिया, लाडपुरा, मांगलियावास, मकरेडा, रामनेर जी ढाणी, राज़ारेडी, खातोली, करकेडी, बृजपुरा, अराई, पिचौलिया, सामप्रोद, तिलोनिया, तबीजी, करनोस , रुदलाई, किशनगढ़, कायड, सुरसुरा, सराधना, नसीराबाद, हरमाडा, कडैल, जेठाना, अजयसर स्कुल की टीमें भाग ले रही है ।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 वर्ष वर्ग में पहला सेमी फाइनल मैच ढेर की ढाणी व खतौली के बीच हुआ जिसमें ढेर की ढाणी विजेता रही । दूसरा मैच करकेड़ी एवं तिलोनिया के बीच हुआ जिसमें तिलोनिया विजेता रही।

कबड्डी प्रतियोगिता में 19 वर्ष वर्ग में पहला मैच रूदलाई एवं कायड़ के बीच हुआ जिसमें कायड़ विजेता रही, दूसरा मैच अजयसर व सुभाष चेतना स्कूल हरमाड़ा के बीच खेला गया जिसमें सुभाष चेतना की टीम विजेता रही !

कबड्डी प्रतियोगिता में सभी मैचों में स्कूल की प्राचार्य संगीता शर्मा तकनीकी सहायक असद खान निर्णायक राज सुमित्रा , सुखदेव चौधरी, राजेंद्र चौधरी , अंपायर शीला चौधरी एवं ममता मीना के अहम भूमिका रही।