आगारा। रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार आगरा मण्डल में सेवारत कर्मचारियों के कौशल विकास के लिये iGOT कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार , वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन व मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता के मार्ग-निर्देशन में दिनांक-10-09-2024 एव 11-09-2024 दो दिन का igot कर्मयोगी का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम कम्युनिटी हाल,साउथ रेलवे कॉलोनी ,आगरा छावनी में आयोजित किया गया lरेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी विभाग के नव नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक रूप से Igot कर्मयोगी पोर्टल पर प्रारम्भ ( Prarambh) ट्रेंनिंग आवश्यक हैं।
आगरा मण्डल के नव नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उक्त ( Prarambh) ट्रेंनिंग/ कोर्स प्रशिक्षण नही लिया गया था उन कर्मचारियों के लिये दो दिन का ट्रेंनिंग कोर्स हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम कम्युनिटी हाल,साउथ रेलवे कॉलोनी ,आगरा छावनी में आयोजित किया गया , जिसमे सभी विभाग के 150 कर्मचारियों को (Prarambh) ट्रेंनिंग/ कोर्स हेतु विशेष प्रशिक्षण कोर्स पूरा कराया गया।
सभी विभाग के कर्मचारियों ने (Prarambh) के विशेष प्रशिक्षण कोर्स को अपने रेलवे के कार्य को लाभप्रद बताया l igot कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवीण कुमार ,मुख्य कर्मचारी एव हित निरीक्षक दिनेश मीना ,मुख्य कर्मचारी एव हित निरीक्षक, विन्दु यादव,मुख्य कर्मचारी एव हित निरीक्षक राजेश कुमार ,कर्मचारी एव हित निरीक्षक , विनोद कुमार वर्मा ,कर्मचारी एव हित निरीक्षक तथा आईटी सेल आगरा के कन्हैया झा , भानु प्रताप सिंह एव अन्य शाखा कर्मचारियो द्वारा सहयोग किया गया हैं।