अन्यउत्तर प्रदेश

विधायक प्रकाश सीट वृद्धि हेतु राज्यपाल से करगें बात छात्रों का प्रतिनिधि रजत को ज्ञापन

संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अनुपस्थित में उनके प्रतिनिधि रजत सेठ को दिया गया। विधायक से दूरभाष पर बात हुई। इसके लिये उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा है। छात्र हित में प्रवेश सीटें बढ़ाने का आग्रह किया है।छात्रों के ज्ञापन में कहा गया है की जल्द सीट बढ़ाई जानी चाहिये। क्योंकि जितनी जल्दी प्रवेश हो सकेगा उतनी ही जल्दी कक्षायें सुचारू रूप से शुरू हो सकेंगी।


छात्रों का तर्क है की बड़ी संख्या में गरीब वर्ग के छात्र अभी प्रवेश नही ले पाए है।उनके पास प्राइवेट महाविद्यालय की शिक्षा शुल्क देने की आर्थिक स्थिति नही है।विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने दूरभाष के माध्यम से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को छात्र नेताओं द्वारा दिए ज्ञापन के बारे में बताया। विधायक प्रकाश ने तत्काल संज्ञान लिया। राज्यपाल को पत्र भेजनें एवं वार्ता कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। वही विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने कहा छात्र छात्राओं की मदद के लिए जो मुमकिन कोशिश हो सकेगी वह की जायेगी।