उत्तर प्रदेश

छात्रों में रचनात्मकता तथा चिंतनशीलता का विकास करेगी कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री – उप शिक्षा निदेशक, डायट,

आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में जनपद स्तरीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की उप शिक्षा निदेशक महोदय श्रीमती पुष्पा कुमारी जी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं मालार्पण कर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के जिले के कुल 35 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्राथमिक स्तर के गणित में रचना भाटिय़ा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नीमकला, एत्मादपुर एवं भाषा में निधि श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय लादूखेड़ा २ तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान में शैली राजौरिया, सहायक अध्यापक, पू मा वि नगला स्वरुप, सामाजिक विज्ञान में ज्योति गुप्ता सहायक अध्यापक यूपीएस एत्मादपुर मद्रा, बरौली अहीर, तथा गणित में संगीता शर्मा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय धनौली का चयन जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए हुआ।

निर्णायक मंडल में   चेतन गौतम (सहायक आचार्य) रसायन विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा,   दिनेश कुमार मौर्य, (सहायक आचार्य) ड्राइंग एण्ड पेंटिंग विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा,  अवनीश कुमार तिवारी, (सहायक आचाय) गणित विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा रहे। उप शिक्षा निदेशक श्रीमती पुष्पा कुमारी जी ने कहा के कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री से बच्चों की चिंतन शक्ति, रचनात्मक एवं सहयोग की भावना का विकास होता है तथा यह सभी विषय के शिक्षण में सहायक सिद्ध होती है ।

प्रतियोगिता नोडल प्रभारी डॉ. डी. के. गुप्ता ने बताया कि कला क्राफ्ट पपेट्री से बच्चों के अंदर चिंतन क्षमता एवं शिक्षण में मनोरंजकता आती है। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती में लक्ष्मी शर्मा (संयोजक) ने किया तथा इस अवसर पर संयोजक श्रीमती रंजना पाण्डेय, एवं डायट प्रवक्ता श्री अनिल कुमार, डॉ मनोज वार्ष्णेय, यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा, कल्पना सिंहा, पुष्पेंद्र सिंह यशपाल सिंह, अबू मोहम्मद आसिफ, संजीव सत्यार्थी एवं गौरव भार्गव, अमित दीक्षित, प्रबल सिंह, लाल बहादुर सिंह, तिलक जंग आदि उपस्थित रहे।