अपराधउत्तर प्रदेश

अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या सुनील उर्फ फौजी ने की

संवाद।। नूरूल इस्लाम

अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या मुकदमें की रंजिश में किया है

अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण व हत्या में शामिल दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

कासगंज। बृजतेन्द्र सिंह तोमर निवासी माधौपुरी कस्बा व थाना कासगंज द्वारा दिनांक 03.09.24 को अपनी पत्नी श्रीमती मोहिनी तोमर एडवोकेट के गायब होने के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर गुमशुदगी दि0 04.09.24 को दर्ज करायी थी दिनांक 04.09.24 को ही एक शव गोरहा नहर रेखपुर पुल से बरामद हुआ था, जिसकी पहचान मोहिनी तोमर के पति व उनकी बहिन के द्वारा मोहिनी तोमर के रूप में की थी। जिसके परिपेक्ष में दिनांक 06.09.24 को मृतिका के पति बृजतेन्द्र सिंह तोमर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 596/24 धारा 140 (1)/103(1)/61(2)/238 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था जिसमें 06 लोगों को नामित किया गया था सभी नामित अभि० गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।विवेचना के क्रम में एक संदिग्ध गाडी प्रकाश में आयी उसके ही पीछे एक संदिग्ध मोटर साईकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया जब व्यक्ति भिन्न भिन्न स्रोतों से जानकारी की गयी तो वह अपराधी किस्म का पाया गया जिसका नाम बॉबी कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुतुबपुर वनथल थाना पिलुआ जनपद एटा प्रकाश में आया, जिसको आज दिनांक 06.15 पर अनाज मण्डी गेट से अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभि० उपरोक्त ने बताया कि दि० 03.09.24 को रेनू नाम की लडकी की शादी रजत नाम के लड़के से कराने के बहाने सुनील उर्फ फौजी ने मोहिनी तोमर को कोर्ट से बुलाकर गाडी में बिठाकर मेरे साथी 1. सुनील उर्फ फौजी पुत्र खडग सिंह नि० कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा। 2. रजत सोलंकी पुत्र धर्मपाल सोलंकी निवासी कलानी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज। 3. रेनू पुत्री प्रेम सिंह निवासी सूरतपुर खुसकरी थाना अमांपुर द्वारा हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों बॉबी एवं रेनू ने बताया कि सुनील उर्फ फौजी ने उन्हें घटना करने के लिये बुलाया था सुनील उर्फ फौजी ने यह भी बताया कि अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या मुकदमें की रंजिश में किया है। अभि० उपरोक्त के बयान व अन्य साक्ष्य के क्रम में अभियुक्ता रेनू पुत्री प्रेम सिंह नि० सूरतपुर खुसकरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज की गिरफ्तारी की गयी। शेष वांछित अभि० गण 1. सुनील पुत्र खडग सिंह नि० कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा 2. रजत सोलंकी पुत्र धर्मपाल सोलंकी नि० कलानी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ में आए तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से
विवेचना प्रचलित है। कार्यवाही- अवगत कराना है कि दिनाँक 06-09-2024 को पंजीकृत महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर के अपहरण एवं हत्या के अभियोग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल अभि० गण की गिरफ्तारी हेतु विजय कुमार राना क्षेत्राधिकारी नगर, कासगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा किये जा रहे लगातार सार्थक प्रयासों के क्रम में अभियोग में शामिल अभियुक्तगण 1. बॉबी कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुतुबपुर वनथल थाना पिलुआ जनपद एटा 2. रेनू पुत्री प्रेम सिंह नि० सूरतपुर खुसकरी थाना अमांपुर जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभि०गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभि०गण का विवरण-

  1. बॉबी कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुतुबपुर वनथल थाना पिलुआ जनपद एटा 2. रेनू पुत्री प्रेम सिंह निवासी सूरतपुर खुसकरी थाना अमांपुर जिला कासगंज

बरामदगी अभि० बॉबी कुमार उपरोक्त –

1.01 अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर

2.01 अदद मोबाइल ओप्पो रंग ब्लू

3.01 अदद मोटर साईकिल HERO SPLENDOR रजि० न0 UP 82 AB 8909