संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जीवित महिला को मृत दिखाने का कमाल हुआ है। कमासिन ब्लाक की ग्राम पंचायत पछौंहा में तैनात वीडीओ ने पीएम आवास की सूची में जीवित महिला को मृत दर्शा दिया। शिकायत पर डीडीओ ने जांच कराई तो लापरवाही मिली। उन्होंने वीडीओ को निलंबित कर दिया है।जिले में प्रधानामंत्री आवास योजना के तहत गांवों में लाभार्थियों का चयन कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। कमासिन ब्लाॅक के ग्राम पंचायत पछौंहा निवासी बुधिया की पत्नी प्रेमलता को ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह ने रिमांड सूची में मृतक दर्शा दिया, जबकि वह पात्र और जीवित है।
डीएम से पीड़ित महिला ने शिकायत की। जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ से जांच कराई तो महिला जीवित मिली। उन्होंने वीडीओ अमित सिंह को निलंबित कर दिया और विकास खंड कमासिन में संबद्ध किया है। डीडीओ ने बिसंडा बीडीओ को मामले की जांच सौंपी है और 15 दिन में आरोप पत्र बनाकर देने को कहा है।