उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जूलूस – ए – मुहम्मदी में शामिल होने के अदब व हिदायात जानने के लिए करिए ख़बर क्लिक

आगरा। जूलूस – ए – मोहम्मदी में शामिल होने के आदाब व हिदायात की जानकारी देते हुए शहर मुफ्ती मौलाना मुदस्सिर खान क़ादरी मुफ्ती ए शहर आगरा ने सभी लोगों के लिए जुलूस के अदब और हिदायत बताते हुए कहा कि जुलूस की ख़ास बातें बताई

जुलूस के लिए ख़ास अदब और हिदायत

  1. जुलूस में नए या साफ सुथरे कपड़े ज़ेब तन करें, खुशबू लगाएं सर पर टोपी या इमामा शरीफ़ सुन्नत के मुताबिक बांधें।
  2. जूलूस में अमन व शांति बनाए रखें और पुलिस इंतजामिया की मदद करें ।
  3. दुरूद व सलाम पढ़ते और नात खानी करते हुए संजीदगी के साथ कतार दर कतार सीधे चलें और रास्ता जाम न होने दें ।
  4. गैर मुहज्जब तरीके से नारे बाजी न करें ।
  5. म्यूजिक वाली नात न बजाएं न ही DJ का इस्तेमाल करें और कोई भी गैर शरई काम न करें ।
  6. जुलूस के दौरान नमाज़ का वक्त हो जाए तो करीब की मस्जिद में नमाज़ अदा करें ।
  7. जुलूस के ज़िम्मेदारान अवाम को जुलूस में शामिल होने के आदाब व हिदायात ज़रूर बताएं ।
  8. बाइक पर 2 से ज़्यादा शख्स न बैठें, मेटाडोर वगैरा पर हुड़दंग न मचाएं ।
  9. हर ज़िम्मेदार व्यक्ति अपने जुलूस की इत्तेला (information) पुलिस इंतजामिया को ज़रूर दे। इंतजामिया की तरफ से जो रास्ता तय हुआ है उसी पर जुलूस ले जाएं और वापसी में भी इसका खयाल रखें ।
  10. जुलूस के ज़िम्मेदारान अवाम को बार बार गाइड करते रहें और माइक किसी गैर ज़िम्मेदार के हांथ में न दें ।
  11. लंगर बांटते और लेते वक्त रिज्क की बे अदबी न होने दें, रास्ते में खाने पीने की चीजों में एहतियात बरतें ।

स्रोत :- मु. मुनाजिर खान