उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सभी मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम अपशिष्ट निस्तारण की करें समुचित व्यवस्था अन्यथा होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी

एडीओ (पंचायत) मैरिज हांम, बारात घर व नर्सिंग होंम से वार्ता कर अपशिष्टों के निस्तारण की बनायें रूपरेखा तथा अपशिष्टों का निस्तारण कराना भी करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी

जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण व नगरीय) की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई आहूत।

आगरा। जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण व नगरीय) की संयुक्त बैठक जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्दिशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम की सूची तत्काल रूप से उपलब्ध करायें साथ ही सभी मैरिज हांम, बारात घर व नर्सिंग होंम के साथ वार्ता कर उनसे निकलने वाले अपशिष्टों के निस्तारण की रूपरेखा बनाई जाए तथा अपशिष्टों का निस्तारण कराना भी सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम को अपशिष्ट निस्तारण में कोई समस्या है तो उसका भी निराकरण सम्बन्धित संस्था के माध्यम से कराया जाए और यदि संस्थान संचालक चाहें तो नगर निगम अथवा नगर पंचायत के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त उन्हें अपशिष्ट निस्तारण में सहयोग हेतु वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त यदि ग्रामीण अथवा नगरीय क्षेत्र में मैरिज होंम, बारात घर व नर्सिंग होंम के द्वारा अपशिष्ट निस्तारण की समुचित व्यवस्था न कराये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।


बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गये कि स्वच्छता कर्मियों के लिए लगाये जाने वाले सफाई मित्र सुरक्षा शिविर/गरिमा शिविर में सफाई कर्मियों के अतिरिक्त ग्राम प्रधानों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिसमें उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दिनांक 20 सितम्बर तक सभी स्टेट हाइवे तथा अन्य मार्गों पर पड़ा कूड़ा/अपशिष्ट हटवाना सुनिश्चित करें और आगे से कूड़ा/अपशिष्ट मार्गों पर न दिखे।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि जनपद में कूड़ा/अपशिष्ट डालने के स्थान (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित करते हुए उनका भी कूड़ा/अपशिष्ट निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से कार्य योजना बनाकर जनपद में चिन्हित सीआरसी केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिए कि विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सभी मार्गों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं पर भी मार्गों के किनारे कूड़ा/अपशिष्ट दिखाई न दे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों की आबादी 05 हजार से अधिक है, उन पर भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों से जनपद आगरा को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क मार्गों के साफ-सफाई हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाए तथा इस पर यथाशीघ्र कार्यवाही भी अमल में लाई जाए।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोड़, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।