उत्तर प्रदेशजीवन शैली

माफी दरगाह कदम रसूल से निकला जुलूस ए मुहम्मदी दिया अमन का पैग़ाम

आगरा। माफी दरगाह कदम रसूल बोदला के सज्जादानशीन बाबा लाल शाह क़ादरी की सदारत में ईद उल मिलादुन्नबी की पहली शाम और उर्स के तीसरे दिन दरगाह से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा के अनुयायियों और अकीदतमंदों ने शिरकत की हाथों में हरे झंडे और जुबां पर नारे के साथ दरगाह से शुरू होने वाला जुलूस बोदला से होते हुए बिचपुरी रोड होते हुए दरगाह पर वापस आकर समाप्त हुआ। जगह जगह जुलूस का लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस प्रशासन की देखरेख में जुलूस का समापन किया गया। जुलूस के मौके पर टाइम्स ऑफ ताज से बातचीत करते हुए दरगाह से पीरज़ादा आमिर शेख कादरी और सलमान शेख ने संयुक्त रूप से बताया कि हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर माफी दरगाह कदम रसूल से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाता है। जो दरगाह के सज्जादानशीन के सानिध्य में निकाला जाता है। जिसका पैगाम प्यार और मुहम्मद है। सभी मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलें सब्र और शुक्र करें जितना हो सके खुशियां बातें सब से प्यार करें अमन कायम करें।


जुलूस में खासतौर मौजूद रहे पीर जादा शैख मोहम्मद आमिर मियां कादरी अशरफी न्यजी शफीकी, पीर जादा शैख मोहम्मद सलमान कादरी अशरफी शफीकी, सूफी शाकिर कादरी शफीकी, मजीद कादरी, शाहरुख खान शाफिकी, वजीर उस्मानी शफीकी, शकील उद्दीन अशरफी शफीकी, सरदार सुमित सैठी, पंकज साहित्य, शिवनंदन दुवे, अजय कुमार गौतम, नईम उद्दीन, मुफ्ती कमरुद्दीन सकाफी, ठाकुर पुष्पा सिंह, आशा देवी, बबलू यादव, अब्दुल कदरी कादरी शाफिकि, आशा यादव, शालू सैनी, पियूष जैन, अयूब उस्मानी के अलावा हजारों मर्द और औरतो ने चिराग़ रोशन किए।