उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में होगी बच्चों के लिए पानी की पंचायत जल पुरुष रहेंगे मौजूद

आगरा। सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा और सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 18 सितंबर 2024 को शमशाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के बच्चों की पानी पंचायत में जल पुरुष मौजूद रहेंगे -सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा और सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 18 सितंबर 2024 को शमशाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के बच्चों की पानी पंचायत में

सिविल सोसायटी ऑफ आगरा नागरिकों को उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करने को हर संभव प्रयास कर रही है,मौजूदा दौर जनपद में जनवरी से लेकर जून महीने तक यानी पूरे छह महीने जल संकट से जूझने का अपने आप में सबसे बड़ी चुनौती है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा ने इस अपने अभियानों में प्राथमिकता दी हुई है। जिसके लिये जगह जगह जल पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।


इसी प्रकार का एक आयोजन ‘पानी की पंचायत’।लेकिन इसमें केवल बच्चों की ही सहभागिता रहेगी। बच्चे अपनी समझ और अनुभवों के आधार पर पानी की समस्या को प्रस्तुत करेंगे और अपनी समझ के अनुसार समाधान भी सुझायेंगे। सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा और सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान 18 सितंबर 2024 को शमशाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में में होगा। आयोजन के पीछे सोच है “कैच डेम यंग”.(Catch them young ) यानि बच्चों को जागरूकता अभियान में शामिल करो ,अगर बच्चे इससे जुड गये तो उनके अभिभावक या बडे भी स्वत: जलप्रबंधन बैहतर करने के इस प्रयास में स्वत: शामिल हो जायेंगे।


पंचायत के पंचों में कर्नल शिव कुंजरू, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, डॉ. अतुल माथुर, स्कूल की टीचर और एक छात्र होंगे। जबकि जलपुरुष राजेंद्र सिंह पानी पंचायत के चौधरी होंगे। आगरा में यह दूसरी ,लेकिन बच्चो की सहभागिता वाली आरंभिक पानी पंचायत होगी।जबकि पहली शीरोज हैंगआउट ताजगंज में हुई थी जिसमें महानगर के जलक्षेत्र में सक्रिय जन सहभागी थे। दिल्ली में 30 सितम्बर को राष्ट्र स्तरीय आयोजन ‘राष्ट्रीय पानी पंचायत’ के के रूप में होगा,जिसमें आगरा के स्कूली बच्चे भी सहभागी होंगे।


स्कूल 17 सितंबर दोपहर 2.30 बजे तक अपनी भागीदारी की पुष्टि कर सकते हैं, इससे बच्चों को मदद मिलेगी और जल पुरुष के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा।आगरा की सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के सचिव अनिल शर्मा का मानना है- अगर युवा और स्कूली छात्र जल संरक्षण आंदोलन का भाग बन सके तो जलसंकट स्वत:ही नियंत्रित हो जायेगा। स्कूल प्रिंसिपल मुकुल विधौलिया ने सभी स्कूल और टीचर्स को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.