आगरा।हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ, डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित 10 दिवसीय हिंदी उत्सव के अंतर्गत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें प्रथम स्थान पर बी.ए. आर्ट्स, डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की छात्रा एलिस रहीं,द्वितीय स्थान पर दयालबाग इंस्टीट्यूट की बी.ए. की छात्रा पल्लवी व तृतीय स्थान पर सयुक्त रूप से ललित कला संस्थान से राहुल वाल्मीकि और आर.बी.एस. कॉलेज आगरा की छात्रा शिवानी रहे । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय ‘भारतीय संस्कृति व सभ्यता’ रख गया।
प्रतियोगिता के संयोजक व संचालक डॉ. प्रमोद कुमार व सहसंयोजक अखिल शर्मा रहे ।निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी सिंह व कुसुम सिंह रहीं ।निर्णायक के रूप में कुसुम सिंह ने कहा कि -” पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के समक्ष भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के विविध पक्ष उजागर करना और भारतीयता से परिचित कराना है। रंगों और कूचियों के माध्यम से सांस्कृतिक एकता और भारतीय शक्ति को प्रदर्शित करना वास्तव में अद्भुत है।” संस्थान के शिक्षकों में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पल्लवी आर्य तथा डॉ. नीलम यादव, डॉ. केशव शर्मा, डॉ. अमित कुमार सिंह,डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. वर्षारानी, डॉ. रमा, डॉ.शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. तपस्या चौहान,कंचन, डॉ. चारू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।