संवाद /विनोद मिश्रा
बांदा। शहर के छोटी बाजार जैन मंदिर से भगवान की भव्य चांदी के विमान में शोभायात्रा निकली। उत्साह एवं धार्मिक नारों से वातावरण भक्ति से ओत प्रोत रहा। शोभायात्रा छोटी बाजार से बलखंडी नाका, होते हुए कटरा जैन मंदिर पहुची। वहां पर विराजमाज सुपार्श्व नाथ भगवान की पूजा और अभिषेक हुआ। उसके बाद शोभायात्रा माहेश्वरी देवी से चौक बाजार ,कोतवाली होते हुए वापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुची ।
शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प बर्षा से स्वागत हुआ।भगवान की आरती हुई।
भजन कीर्तन करते हुए महिलाओं ने डांडिया खेला। नवयुवको,बच्चों, बुजुर्गों ने महावीर का क्या संदेश,जिओ ओर जीने दो।, जैसी करनी यहाँ कर रहा,वैसा ही फल पायेगा आदि जयकारे लगाकर पूरे बातावरण को धर्म मय बना दिया।