उत्तर प्रदेश

अल्लाह की नाफ़रमानी करके बनी इस्राईल की तरह अज़ाब के हक़दार न बनें : मुहम्मद इक़बाल

आगरा | मस्जिद नहर वाली के इमाम ने आज अपने ख़ुत्बे में नमाज़ियों से कहा, कि अल्लाह की नाफ़रमानी करके बनी इस्राईल की तरह अज़ाब के हक़दार न बनें। उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला ने हमारे आख़िरी नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को बनी इस्माईल की क़ौम में पैदा किया है, और इस्माईल अलैहिस्सलाम अल्लाह के फ़रमांबर्दार थे, अल्लाह का शुक्र अदा करने वाले थे। पूरा इतिहास उठा कर देख लें। फिर क्यों हम अल्लाह की नाफ़रमानी करके बनी इस्राईल की तरफ़ जाने की कोशिश करते हैं? क्या हमने क़ुरान में नहीं पढ़ा कि अल्लाह किस तरह बनी इस्राईल को उनके एहसान याद दिलाता है? “अल्लाह तआला बार-बार बनी इस्राईल से कहता है, मैंने ये भी दिया, वो भी दिया, मुल्क दिया, खेत दिए, दुश्मनों से बचाया, तुम्हारे लिए आसमान से खाना उतारा, मगर तुम इसके बावजूद नाशुक्रे हो गए, तुमने मेरा एहसान नहीं माना।” इसी तरह सारी नेमतों के मिलने के बाद अगर कोई शख़्स अल्लाह तआला का शुक्र अदा नहीं करता, वो अल्लाह का एहसान याद नहीं रखता, तो वो बनी इस्राईल की लिस्ट में चला जाता है। फिर अल्लाह तआला बनी इस्राईल की तरह उसको ज़लील करता है, सब कुछ होते हुए भी सुकून और अमन से महरूम हो जाता है। हमारे पास अल्लाह की दी हुई बे-शुमार नेमतें हैं, मगर हम उदास नज़र आते हैं। कहीं हम बनी इस्राईल तो नहीं बन रहे हैं? ग़ौर व फ़िक्र करें। वापस अल्लाह और रसूल की तरफ़ पलटें। अल्लाह ने हमें बनी इस्माईल से पैग़म्बर मुहम्मद रसूलल्लाह की उम्मत बनाया है। हम कहां जा रहे हैं? कुछ सोचें। अल्लाह से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगें और उसका शुक्र अदा करें। अल्लाह हमें उसकी तौफ़ीक़ अता फरमाए, आमीन।