उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डेढ़ लाख बुजुर्ग भी करा सकेंगे पांच लाख का मुफ्त इलाज


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्ग भी आयुष्मान के दायरे में आने वाले हैं। जल्द ही इनका गोल्डन कार्ड बन जाएगा। इसके बाद ये बुजुर्ग पांच लाख रुपये तक सालाना इलाज निशुल्क करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद जल्द आदेश जारी होने की संभावना है।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक सालाना निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं।


हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी धीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिले में 70 साल से अधिक आयु के करीब डेढ़ लाख बुजुर्ग हैं। आदेश जारी होते ही इन सभी के भी गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा।