महाराष्ट्र

सुभानी मस्जिद मामले में क्या बोले फडणवीस जानने के लिए क्लिक कीजिए

मुंबई। मुंबई स्थित धारावी मस्जिद मुद्दे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोर्ट का फैसला है। फैसले में अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने की बात कही गई है। बीएमसी ने कुछ दिन पहले कार्रवाई भी शुरू की थी। उस समय अनुरोध किया गया था कि ईद के बाद इस अनाधिकृत निर्माण को हटा दिया जाएगा। आज भी जब बीएमसी की टीम वहां गई थी, तो उन्होंने कहा था कि अगले चार से पांच दिनों में अतिक्रमण हटा देंगे, इसलिए टीम वापस लौट गई है।

फडणवीस ने कहा कि किसी भी स्थिति में अगर कोई कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करता है और बाधा डालता है तो यह ठीक नहीं होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि वे वैसा ही करेंगे जैसा उन्होंने बीएमसी को लिखा है। मुंबई के धारावी इलाके में 90 फीट रोड पर बनी सुभानी मस्जिद को अनाधिकृत बताते हुए बीएमसी की टीम इसे गिराने पहुंची है। मुस्लिम समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। बड़ी संख्या में बीएमसी के खिलाफ लोग एकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। एक चिट्ठी भी सामने आई है जिसमें लिखा गया है कि मस्जिद के ध्वस्तीकरण के लिए बीएमसी की टीम पुलिस प्रोटेक्शन के साथ 21 सितंबर यानी आज के दिन सुबह नौ बजे आने वाली है। इसलिए आप सभी लोगों से गुजारिश है कि मस्जिद के हिफाजत के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में जमा हो। जिसके बाद धारावी में बीएमसी के एक्शन से पहले बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी धारावी की रोड पर तैनात किया गया।

बृहन्मुंबई नगर निगम की टीम मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने के लिए एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती वाले क्षेत्र में पहुंची है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घनी आबादी वाले इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।