उत्तर प्रदेशजीवन शैली

वसूली पर होंगी कड़ाई हर तहसील के टॉप फाइव बकायेदारों की होगी कुर्की


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। राजस्व बकायेदारों की अब खैर नहीं। इनसे प्रशासन सख्ती से निपटेगा। इसके लिए शुरुआत में हर तहसील के टॉप फाइव बकायेदारों की कुर्की की जाएगी। इसके बाद संपत्तियों की नीलामी कर बकाया धनराशि वसूली जाएगी। इसके लिए सूचियां तैयार की जाने लगी हैं।

कई बार वसूली के नोटिस जारी किए जाने और दरवाजे पर अमीनों के दस्तक दिए जाने के बाद भी कई बकायेदार विभिन्न विभागों की बकाया राशि दबाए बैठे हैं। लेकिन, अब ऐसे लोगों से राजस्व विभाग सख्ती से निपटेगा। शुरुआत जिले की पांचों तहसीलों के टाॅप फाइव बकायेदारों से होगी। इनके कुर्की के आदेश को संपत्तियों की खतौनी में दर्ज किया जाएगा, जिससे ये संपत्ति बेच न सकें। जबकि कुर्की के बाद संपत्तियों की नीलामी कर बकाये की वसूली की जाएगी।