उत्तर प्रदेशजीवन शैली

किसी हिंसक वन्य जीव की जानकारी होने पर तत्काल वन विभाग एवं पुलिस विभाग को दे सूचना  – आदर्श कुमार

आगरा।  प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने अवगत कराया है कि आज सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगला पैमा थाना ताजगंज आगरा में किसी जानवर द्वारा आहते में बँधी बकरियों पर हमला कर दिया गया है जिसमें काफी बकरियों मर गई है तथा कुछ घायल हो गई हैं।

सूचना पर तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी आगरा के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। टीम द्वारा मौके का सघन निरीक्षण किया गया जिसमें वहाँ पर किसी हिंसक वन्य जीव के पदचिन्ह अथवा कोई अन्य साक्ष्य नहीं पाये गये। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तथा जाँच में पाया गया कि श्री तेजपाल पुत्र श्री हरफूल द्वारा बकरियाँ पाली गई हैं, जिसे उन्होने अपने बाडे में बाँध रखा था।

समय लगभग प्रातः 11:00 बजे आवारा कुत्तों द्वारा बाड़े में घुसकर बकरियों पर हमला कर दिया गया जिससे 08 बकरियों की मौत हो गई तथा 03 घायल हो गई हैं। मौके पर स्थानीय पार्षद वार्ड सं0-29  गंगाराम माथुर भी पहुँच थे। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पार्षद महोदय से नगर निगम के माध्यम से आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़वाने व स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

उनकी उपस्थिति में स्थानीय लोगों को सजग रहने एवं स्वयं व बच्चों को खुले में न सोने, वन क्षेत्र में मवेशियों / बकरियों को अकेले न ले जाने हेतु जागरूक किया गया। रात्रि में घरों के सामने प्रकाश की व्यवस्था करने की सलाह दी गई।

साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई कि किसी हिंसक वन्य जीव की जानकारी होने पर तत्काल वन विभाग एवं पुलिस विभाग को सूचित करें जिससे कि त्वरित आवश्यक कार्यवाही की जा सके। वन विभाग द्वारा गश्ती टीम का गठन कर वन क्षेत्रों के आसपास सघन गश्त एव निगरानी कराई जा रही है।