उत्तर प्रदेशजीवन शैली

गृह विज्ञान संस्थान में महिलाओं को संतुलित आहार एवं मोटा अनाज के महत्व पर दिया गया व्याख्यान

आगरा।  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान के आहार एवं पोषण विभाग और प्रसार शिक्षा एवं संचार विभाग द्वारा खासपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र मे राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में प्रो. अचला गक्खड़ के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षिका प्रिया यादव के द्वारा महिलायों को संतुलित आहार एवं मोटा अनाज के महत्व पर व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम का आयोजन कराने में गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला देवी एवं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू रानी का विशेष योगदान रहा।


विभाग की पीएचडी स्कॉलर कनुप्रिया का विभिन्न प्रतियोगितायों को आयोजित कराने में विशेष सहयोग रहा आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को क्विज एवं खेल के माध्यम से फलों एवं सब्जियाँ के महत्व से सम्बंधित प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया. इसके साथ बूझो तो जानें’ पहेलियों का खेल भी आयोजित किया गया. इन प्रतियोगितयों को कराने में छात्रा प्रियंका, अलीशा और मोक्षा का विशेष सहयोग रहा  प्रतियोगितयों में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।