उत्तर प्रदेशराजनीति

पंचायत अध्यक्ष सुनील द्वारा गैस से मृतक आश्रितों चार -चार लाख की सहायता सीएम का आभार


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। कुयें में जहरीली गैस से कल हुई तीन मौतों पर मुख्य मंत्री नें संवेदना जताई हैं। मृतकों के आश्रितों को चार -चार लाख रुपये की सहायता दी है। इस धनराशि का चेक के माध्यम से वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें किया। इस सहायता के लिये मुख्य मंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। कल बबेरू के ग्राम पंचायत बडागांव में अनिल पटेल, संदीप वर्मा,बाला प्रसाद वर्मा की जहरीली गैस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लख रुपए का मुआवजा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें वितरित किया।


इस अवसर पर चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान,उपजिलाधिकारी बबेरू नमन मेहता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी,जिला पंचायत सदस्य मंजू देवी एवं अरूण पटेल,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामबाबू वर्मा, ग्राम प्रधान सदाशिव पटेल,पूर्व प्रधान सुरेश पटेल व ग्रामवासी उपस्थित रहे।