उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एटा के पत्रकार अकरम खान को लखनऊ में मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

लखनऊ। राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें एटा निवासी अकरम खान पत्रकार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा एवम समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के चलते उनको नेशनल अवार्ड एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया, ये पुरुस्कार उनको वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी डॉक्टर अनीस अंसारी कुलपति उर्दू, अरबी, फारसी विश्व विद्यालय के हाथों प्रदान किया गया,गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय पर ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से कई आई टी आई कालेज, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट , प्रधानमंत्री कौशन विकास केंद्र, उर्दू अरबी स्टडी सेंटर , स्किल सेंटर के संचालन के अलावा तमाम शासन की योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जिसके चलते उनको सम्मानित किया गया हैं, इससे पहले 2013 में अकरम खान को दिल्ली के संसद भवन में राजीव गांधी अवॉर्ड और 2014 में इंडिया अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अब तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उनके शुभचिंतकों के बधाई दी हैं. समारोह में भारत सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।