उत्तर प्रदेशजीवन शैली

प्रथम प्रयास में असफलता से पीछे नहीं हटना चाहिए-लेफ्टिनेंट शुभम यादव

     कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट शुभम यादव का किया भव्य स्वागत

आगरा। एनसीसी आर्मी विंग द्वारा आज पूर्व कैडेट एसयूओ शुभम यादव के भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने के बाद कॉलेज में आने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस सम्मान समारोह में लेफ्टिनेंट शुभम यादव का माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर शिक्षकों एवं कैडेट ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं ने लेफ्टिनेंट शुभम यादव का ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा से महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया।


महाविद्यालय में अपने स्वागत से अभिभूत लेफ्टिनेंट शुभम यादव ने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए बार-बार प्रयास करने पड़ते हैं। प्रथम प्रयास में असफलता मिलने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एनसीसी में 3 साल के प्रशिक्षण के दौरान मैंने धैर्य और आत्मविश्वास के गुण सीखे, जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने लेफ्टिनेंट शुभम यादव के अथक प्रयासों के बाद भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि हमको लेफ्टिनेंट शुभम यादव के जीवन से सतत् तथा बार-बार प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम की भूमिका कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने रखी।बीएड विभाग अध्यक्ष डा रमा सिसोदिया एवं डा संध्या अग्रवाल ने लेफ्टिनेंट शुभम यादव को सरल एवं मृदुभाषी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्यकी कामना की।अतिथियों का परिचय पूर्व कैडेट एसयूओ नितिन भारद्वाज तथा स्वागत भाषण पूर्व कैडेट एसयूओ मनस्वी चौधरी ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन यूओ तमन्ना परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट प्रियांशु सिरोठिया एवं कैडेट भावना यादव ने किया।

अतिथियों का स्वागत एसयूओ तरूशी सारस्वत, सो संजना, लवकुश, राहुल देशवाल, प्रिया चाहर, यामिनी चाहर, मनोज जूरैल, अनमोल आदि कैडेट ने किया। इस दौरान पूर्व कैडेट्स तान्या जैन, आशुतोष, देव चाहर, पंकज कमतारिया, शिवेंद्र पाल सिंह, शिवानी, तनिष्का माथुर, अमित सिंह, सुरभि राजपूत, प्रशांत शर्मा, रामू बघेल, संजीव कुशवाहा तरुण कुशवाहा आदि कैडेट्स ने अपने विचार व्यक्त किये।


इस अवसर पर प्रो रचना सिंह, कैप्टन रीता निगम, प्रो सुनीता गुप्ता, प्रो केपी तिवारी, डा आनंद पांडे, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो विवेक भटनागर, डा संध्या मान, डा अल्पना ओझा, डा शिवकुमार सिंह, चेतन गौतम, डा अरविंद गुप्ता, डा प्रीती महेश्वरी, डा नीलम मिश्रा, डा आनंद शर्मा, दीक्षा शर्मा, डा बीके अग्रवाल, डा नीता रानी, डा रंजना मिश्र, डा प्रिया कुलश्रष्ठ, डा ब्रजेश सिंह , डा सुषमा गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।