आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डा. राधेश्याम सिंह, कृषि वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य, नवीन कृषि तकनीकी पर चर्चा की तथा सलीम खान, सलाहकार एन.एफ.एस.एम. ने मिलेट्स के पोषक वैल्यू एवं उनके उत्पादों पर चर्चा की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सच्चिदानंद दुबे, तकनीकी सहायक सर्वेश कुमार, तकनीकी सहायक व अकादमिक रिसोर्स पर्सन खेरागढ़ सत्यपाल सिंह, तेजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, उमेश चंद्र गर्ग, सतीश कुमार सहित विकासखंड के समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।