उत्तर प्रदेशजीवन शैली

परिवहन विभाग द्वारा चार स्कूली वाहनों के चालान एक सीज,ट्रकों को अभय दान


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। काफी चुप्पी के बाद “परिवहन विभाग नें फिर हाथ साफ” किया। “पौ बारह” का सा माहौल रहा।अपनी कार्यप्रणाली के लिये विवादों में “सुर्खियां बटोरने वाले एआरटीओ प्रशासन शंकर सिंह” एवं पीटीओ राम सुमेर यादव ने शहर के अतर्रा चुंगी पर स्कूल बसों को चेक किया। हालांकि ओवर लोड निकल रहें ट्रकों को अभय दान जैसा माहौल था?


चेकिंग के दौरान स्कूली चार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एक स्कूल बस को जिसका परमिट नहीं थाउसे सीज कर उसको मंडी समिति चौकी कालुकुंआ के हवाले कर दिया गया।
एआरटीओ प्रशासन शंकर सिंह एवं पीटीओ राम सुमेर यादव ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर तक निरंतर चलता रहेगा। अगर इस प्रकार के वाहन फिटनेस में नहीं पाए जाते हैं या जिनके परमिट नहीं है तो ऐसे वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी यह अपील की गई है की अपने वाहनों को जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रयोग करें। अन्यथा पकड़े जाने पर चालान के साथ-साथ वाहनों सीज भी किया जायेगा।