देश विदेश

अमेरिका में बसे भारतीय ज्वैलरों ने बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हीरे की प्रतिमा

नई दिल्ली।अमेरिका के लॉन्ग आइसलैंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय ज्वैलर्स ने पीएम मोदी की हीरे की प्रतिमा बनाई है जो वे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि, “इसको बनाने में डेढ़ साल लगा. उन्होंने बताया कि मोदी जैसे लगते हैं बिल्कुल वैसी ही प्रतिमा बनाने में हमें इसको कई बार रीडिजाइन करना पड़ा. इसको हमने इनेमल से बनाया है. इसे पूरा देखें, यह लैब ग्रोन डायमंड है, जिसे मोदी जी प्रमोट करते है. इसमें 1500 से 3000 स्टोन लगे हैं.”। वहीं दूसरे ज्वैलर ने कहा कि इस मूर्ति को मोदी जी को देना चाहते हैं. उन्होंने लैब बॉर्न डायमंड इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया है. आज इंडिया में जो लैब बॉर्न डायमंड इंडस्ट्री चल रही है वह मोदी जी के भरसक प्रयास के कारण है. लाखों लोगों को उससे रोजगार मिले हैं. और यह पूरी दुनिया में इतना फेमस हो चुका है.. ये उन्हीं का काम है.