उत्तर प्रदेशजीवन शैली

अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाह्न पर एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ आगरा में कर्मचारियों का सड़कों पर दिखा विरोध

आगरा। अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाह्न पर एनपीएस/ यूपीएस के खिलाफ जनपद आगरा में अटेवा जिला संयोजक जुग्गी लाल वर्मा एवं महामंत्री लेखराज सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च दोपहर 2:30 बजे से कंपनी गार्डन सदर बाजार से प्रारम्भ होकर प्रतापपुरा चौराहा, साई की तकिया चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिसमें विभिन्न विभागों के शिक्षक कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे सभी के हाथों में कुछ नारे लिखी तख्तियां थी जिसमें लिखा था- पैरामिलिट्री को पेंशन दो अर्द्धसैनिक बलों के साथ न्याय करो, पुरानी पेंशन बहाल करो, पुलिस हो कर्मचारी सब है पेंशन के अधिकारी, नारों के साथ पंक्तिबद्ध होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

वहां पहुंचकर जिला अधिकारी आगरा के माध्यम से  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी आगरा को अटेवा जिला संयोजक आगरा टीम द्वारा सौपा गया। मार्च में विभिन्न विभागों के संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें लेखपाल संघ,पीडब्ल्यूडी संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, राजकीय नर्सेज संघ, विश्वविद्यालय महाविद्यालय अध्यापक संघ, टीचर्स सेल्फ केयर टीम, माध्यमिक शिक्षक संघ,न्यायिक कर्मचारी संघ,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ,उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ, सिंचाई संघ, प्राविधिक शिक्षक संघ

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, महिला शिक्षक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रवादी शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल संघ, कोषागार संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, एआरपी एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला सहायक संघ, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन, अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ, राजकीय शिक्षक संघ, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सोम्स शिक्षक महासभा, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेन्टेनर संघ, संघ सहित आने को संगठनों ने सही हो गया समर्थन कर मार्च में प्रतिभा किया।


मार्च के समापन पर मार्च में समर्थन में सहयोग देने वाले सभी संगठनों तथा उपस्थित सभी साथियों का अटेवा जिला संयोजक द्वारा आभार व्यक्त किया गया तत्पश्चात् मार्च के समापन के घोषणा की गई। मार्च में मुख्य रूप से डॉ आशाराम यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष, चमन रस्तोगी मंडलीय आय-व्यय निरीक्षक, भूपेंद्र सिंह जिला संरक्षक, संतोष सरोज, जिला उपाध्यक्ष, शारदा प्रसाद सिंह जिला कोषाध्यक्ष, अनिल मुदगल, बलवीर सिंह, डा० अश्वनी कुमार सिंह, विनोद चौधरी,रघुवीर सिंह माहौर, मोहम्मद वसीम कलाम, डा० अजय शर्मा, डा० हरिओम यादव, डा० सतीश त्यागी, योगेश शर्मा, संजय सक्सेना, विजय पाल कसाना, राजू लोधी, जगदीश

बघेल,राजकुमार सोलंकी, प्रदीप उपाध्याय, बच्चू सिंह चौधरी, विवेक शर्मा, नीरज सिंह,डॉ प्रमोद कुमार यादव,विवेक प्रताप सिंह, मोहन सिंह चाहर, बलविंदर सिंह गिल, वी डी पाराशर, राजीव दिवाकर, जय किशन सिकरोदिया, त्रिलोचन गौतम,विपिन कुमार सिंह, श्याम सुन्दर भाटिया, ओम वीर शर्मा, पंकेश भदौरिया, लोकेश शर्मा, श्याम किशोर, कुसुम यादव, सोनी कुमारी, गीतांजलि शर्मा, प्रमोद रावत, दिनेश कुमार यादव, फिरोज अहमद, रोजर खान, शिखा डूबे, घनश्याम दीक्षित, राजेश दीक्षित, राजेश जायसवाल, मधुबन यादव, प्रदीप कुमार सिंह सहित हजारों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।