उत्तर प्रदेशदेश विदेश

गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस को समर्पित पाठ साहिब के भोग

आगरा स्त्रीविंग महर्षि पुरम बीबियो द्वारा बड़े ही श्रद्धा अते सत्कार के साथ गुरु नानक देव जी महाराज जी के ज्योति ज्योत दिवस के उपलक्ष में धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में सप्ताहिक श्री सहज पाठ साहिब जी भोग गुरु प्यारी संगत ने गुरु नानक देव जी की वडयाई का गुणगान कर सहज पाठ साहब जी के भोग पड़े बीबियों द्वारा सुखमनी साहिब जी के पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ गुरवाणी शब्द कीर्तन अमोलक बाणी का गायन किया गया 1, सो क्यों मंदा अखिए जित जमें राजान,,,, कोइ जन हर सियो देवे जोड,,,, साच कहूं सुन ले हो सबह जिन प्रेम कियो तिनही प्रभ पायो,,, गुरु महाराज जी के आगे बीवियों ने सरबत के भले की अरदास कर गुरु महाराज जी का हुक्मनामा के अपरांत गुरु का अटूट लंगर वरता।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरनी कौर, बेबी दीदी, गुलजीत कौर,चांदनी भोजवानी, सतनाम कौर, बबली दीदी, मीनाक्षी कौर, कमलजीत कौर,बलजीत कौर ,अलका आडवाणी,राधा वाधवानी, निर्मला संध्या पंजवानी, देवेंद्र कौर, जगजीत कौर, हरजीत कौर, पूनम तलवानी, जसवीत कौर, रजंदर कौर ,नरेंद्र कौर, रेखा शर्मा ,स्वीटी आडवाणी भारती वाधवानी, संगीता माधवानी सहस्ता आदि मौजूद रहे।