उत्तर प्रदेश

मत्स्य मंत्री संजय निषाद एवं मंत्री रामकेश ने किया समीक्षा: अधिकारियों को बताया लक्ष्य

संवाद -विनोद मिश्रा

बांदा। मत्स्य विभाग के मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य की याद दिलाते हुए उसे शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने की हिदायत दी।

मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद ने स्थानीय विधायक एवं जल शक्ति राज्य मंत्री से योजनाओं की फीड बैक लेते हुये अधिकारियों के साथ शासन की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजनाओं यथा बायो फ्लॉक पाण्ड निर्माण व निवेश, मोटरसाइकिल विद आइस बाक्स, आरएएस निर्माण व फीड मिल तथा किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए, जिससे मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि हो सके व रोजगार का भी सृजन हो सके। बैठक में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ,सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य,अपर जिलाधिकारी राजेश वर्मा व विभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।