उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जानकी ब्याहने चले रघुराई धूमधाम से निकल रही है राम बरात कल पहुंचे जनकपुरी

मेंहदी की महक में डूबे मर्यादा पुरुष्त्तोम श्रीराम के हा

सीता के नाम की हाथों में रचा मेहन्दी रघुराई चले ब्याहने जानकी एरावत हाथी है तैयार

आगरा। रावतपाढ़ा नाला चन्नोमल की बारादरी में बड़ा ही अदभुत नजारा था। समूचा रावतपाडा अयोध्या नगरी बना हुआ था। प्रभु श्रीराम की वरयात्रा साथ 2:00 बजे से प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में सबसे पहले दो ऊंट चल रहे थे। उनके पीछे छह घोड़े कोतल के रूप में फिर किन विनाशक गणेश जी की सवारी थी। इनके बाद आर्केष्ट्रा पार्टी के साथ भव्य एवं मनमोहक झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया।

ये हैं ख़ास झाकियां

मुख्य झांकियों में कैप्टन शुभम गुप्ता के वलिदान की झांकी, भारत ने ओलम्पिक में जीते में रायफल शूट में दो स्वर्णपदक की झांकी, 110 फुट की तिरंगा यात्रा, नन्दी पर बैठे सजीव शंकर बाबा नीम करौडी खाटू श्याम, उडते हुए मोर पर गणेश जी, जी-20 नरेन्द्र मोदी और जोई वाईडेन, चन्द्रमा पर भारत की झोंकी, छप्पन भोग राज राजेश्वरी करौली देवी, पूलिस की झाँकी, 10 रोड शो अंगदान की झाँकी तथा देहदान की झोंकी, कुबेर द्वारा धन की वर्षा, भस्मासुर का देवी जी से युद्ध, शिव पार्वती अधोरी खोपड़ी, फूलों की होली, राजस्थानी लंगुरिया, धारा 370, खुशहाल कश्मीर, पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजलि, पूतना कृष्ण को लेकर उड़ती हुई।

चार घोडे व गाय नाचते हुए रोड शो, राधा रानी फूलों की होली खेलते हुए, शंकर जी की बारात भूत-प्रेतों के साथ, शंकर जी के सिर से गंगा का अवतरण, सीता हरण, गौ-हत्या, शबरी बेर खिलाते हुए, शिवलिंग लेकर उडता रावण, गोवर्धन की परिक्रमा, देवी जी के नौ रूप, पर्यावरण एवं जल पर शिव सेना की झांकी, नंदोत्सव, राधा-कृष्ण पानी के फुब्बारों पर नृत्य करते हुए, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डोकलाम, नदी अस्तित्व बचाओ, यमुना शुद्धिकरण, पशु हत्या, शराब न पीने की झाकी, गंगा अवतरण, नौका बिहार, सुदामा चरित्र, समुद्र मंथन, सामाजिक झांकी, काली माता का

नृत्य, घटोत्कच का कर्ण के साथ युद्ध, भांगड़ा पंजाबी डास, गणेश जी डांडिया खेलते हुए। कृष्ण-अर्जुन रथ, घोड़ा बैण्ड, कदम के पेड़ के नीचे कृष्ण भगवान, महारास, बालाजी दरबार रोड शो, काली माता का रोड शो, भोले के रंग में रंग गई रोड शो, शंकर पार्वती रोड शो, तीन कलर के बिहारी जी का रोड शो, फूलों की बांके बिहारी की झांकी सहित लगभग 140 झांकिया थीं।

ये झाकियां बनी आकर्षण का केंद्र

झांकियों के बाद मुख्य आकर्षण चांदी का रथ जिसमें मां लक्ष्मी जी भगवान विष्णु वो साथ, बिहारी जी की झाकी, उसके बाद महाराजा राजा दशरथ (संतोष कुमार शर्मा रानी कौशल्या बनी ललीता शर्मा पुत्र प्रखर शर्मा पुत्री युक्ति शर्मा सभी अपने परिवार के साथ चल रहे थे) च सुमंत की बग्गी पर सवार झांकी, मुनि विश्वामित्र व वशिष्ठ की संयुक्त सवार बग्गी पर झांकी, सूर्यवंशी राजकुमार शत्रुघ्न के आगे सुधीर बैण्ड, राजकुमार भरत के आगे प्रहलाद बैण्ड, भ्भाता लक्ष्मण के आगे मिलन बैण्ड, स्वयं प्रभु श्रीराम के आगे प्रतिष्ठित जगदीश बैण्ड मधुर ध्वनि बिखरते हुए चल रहे थे।

अन्य बैण्डों में कुमार, चावला, श्री जी, मोहन, शिवम्, फौलाद एवं आनंदा, महाराजा बैण्ड सहित लगभग 12 बैण्ड चल रहे थे। प्रभु राम अपने भाइयों के साथ सुसज्जित रथ पर राजसी अंगार में चल रहे थे। प्रभू श्री राम का रथ देवराज इन्द्र का रथ था जो अपने आवश्यकतानुसार ऊपर उठ रहा था तथा चारों दिशाओं में घूम रहा था।

रामबारात का संचालन प्रवीन स्वरुप, अंजूल बसंल, तारा चन्द, मुकेश जौहरी, आनन्द मंगल, प्रकाश चन्द, टी एन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रामान्सू शर्मा द्वारा किया गया। रामबारात की समस्त व्यवस्थाओं का संचालन अध्यक्ष विधायक पुरुष्योत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी राहुल गौतम द्वारा किया गया। समस्त मीडिया कर्मियों व आगरा शहर के श्रद्धालुओं के विशेष सहयोग के लिए अध्यक्ष पुरुष्वोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल व मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने आभार व्यक्त किया। प्रभु श्रीराम की वरयात्रा रायतपाडा से शुरू होकर परम्परागत मार्ग होती हुई सुबह रावतपाड़ा पर समाप्त होगी।

पुनः सुबह श्रीराम अपने भाइयों के साथ जनकपुरी रवाना होंगे। सुबह बारात में मुख्य आकर्षण होगा राजा दशरथ बने संतोष शर्मा, रानी कौशल्या बनी ललिता शर्मा, पुत्र प्रखर शर्मा पुत्री खुशबू शर्मा अपने भाई मर्यादा पुरुषोत्म भगवान श्रीराम की बारात में अपने परिवार जन व इष्ट मित्रों के साथ जनकपुरी में उपस्थित रहेंगें।

रामलीला कमेटी के पदाधिकारी रामकिशन अग्रवाल भगवान दास बंसत  विष्णु पाल बंसल  मुकेश कुमार आम्रवाल विजय प्रकाश गोयल अशोक कुमार राठी विनोद कुमार जौशी राकेश जैन , प्रेम किशन आप्रवात ,भारत भगत  मनोज कुमार अग्रवाल पोली भाई नरेंद्र बबल  ताराबंद आप्रवाल  संजय सिंघल सादाबाद , प्रवीण कुमार पर मुकेश चौधरी संजय तिवारी डॉक्टर पार्थ सारखी शर्मा  अतुल बंसल प्रवीण बंसल स्वरूप  महेश चंद्र वाल ,मोहित गोयल , अजय अप्रवाल मनोज आवात  गिरधर शरण अग्रवाल प्रसून मंगल 

कृष्ण मुरारी बल्ले  दिलीप कुमार अग्रवाल ,मनोज कुमार अग्रवाल  अरविंद अग्रवाल ,महेश कुमार अग्रवाल नहीं सेश कुमार अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ,विनय बंसल ,आयुष अग्रवाल  आलोक आमवात पी संजय आप्रवाल केटर  लखन गर्न ,मुकुल अवाल ,नितिन अग्रवाल ,मनीष शर्मा , रजत बंसल , ऋषि गोयल ,राम राहुल शर्मा, राहुल अग्रवाल , शैलेंद्र अग्रवाल रितिका अग्रवाल, तपेश्वर आग्रवाल ,सौरव गौतम , निक्की जौहरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।