उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ
आज राम सीता विवाह के प्रसंग सुनाएंगी भागवत प्रवक्ता साक्षी शुक्ला
आगरा। जय श्रीराम के जयकारों की गूंज, हर तरफ प्रभु के विवाह की तैयारी को लेकर उल्लास। सियाराम के भजनों पर झूमते गाते रामभक्तो ने ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम जी मंदिर से रामबारात के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली। शुभारम्भ उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया। मंदिर महंत पिंटू मिश्रा ने आमंत्रण रथ पर स्वास्तिक बनाकर विधि विधान से पूजन कराया।
मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल व सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को बारात से पूर्व मंदिर परिसर में भागवत प्रवक्ता साक्षी शुक्ला मर्यादा पुरुषोत्तम राम के विवाह के प्रसंग सुनायेंगी। गायक लव व के.के. सूफी द्वारा सीताराम, हनुमान चालीसा और खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा। इस बार रामबारात में 46 झांकियां, दस बैंड, छह रथ, काली का अखाड़ा, नासिक का ढोल और खाटू नरेश का डोला मुख्य आकर्षण रहेगा।
रामबारात अध्यक्ष हरि सिंह बघेल व महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम बारात कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आमंत्रण यात्रा में एक अक्टूबर को ताजगंज क्षेत्र में निकालने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात का निमंत्रण दिया। आमंत्रण यात्रा कटरा जोगीदास से हनुमान पार्क, थाना ताजगंज, कसरेट बाजार, खद्दर भण्डार चौराहा, नंदा बाजार, पुरा गुम्बट, श्यामलाल मार्ग, पुरानी मंडी से फतेहाबाद रोड होते हुए बसई खुर्द स्थित जनकपुरी पर समाप्त हुई। जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी सिंघल, विनोद अग्रवाल, विजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, चेतन अरोड़ा, विनोद अग्रवाल, प्रवीण दत्त शर्मा, प्रदीप राठौर, ओपी जादोन, मोहित राठौर, अंकित अग्रवाल, नितिन गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल आदि मौजूद रही।