उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ढोल नगाड़ों संग भगवान राम की बारात लेकर मिथिला नगरी को निकले राजा दशरथ

आगरा। श्रीराम सहित तीनों पुत्रों की बारात को योध्या नगरी से मिथिला लेकर सज-धज कर निकले राजा जनक। साथ में नाचते झूमते अयोध्यावासी थे। आगे-आगे बग्गी में राजा जनक रानी कौशल्या के स्वरूप (संतोष शर्मा व ललिका शर्मा) अपने परिवारीजनों संग बग्गी में बैठे थे। साथ में था गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र का रथ। जगह-जगह आरती व पुष्प वर्षा कर राजा दशरथ, माता कौशल्या व श्रीराम सहित तीनों भीयों व गुरुजनों का स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में राम बारात देखने उमड़ी भी भगवान की एक झलक पाने को व्याकुल थे।