उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महाराजा अग्रसेन भवन में होगी भगवान राम की बारात की अगवानी

जनकपुरी में प्रातः श्रीराम तीनों भाईयों, राजा दशरथ व गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र सहित रथ और घोड़ों पर सवार होकर होकर सिया को ब्याहनें पहुंचेगें, दोपहर 12 बजे होगा तुलसी सालिगराम का विवाह

आगरा। कल सुबह भगवान राम की बारात जनक नन्दनी जानकी को ब्याहने जनकपुरी पहुंचेगी। साथ में होंगे तीनों भाई, पिता राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में राजा जनक व रानी सुनयना (प्रमोद गुप्ता व मंजु गुप्ता) मिथिलावासियों व श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों संग भगवान राम की आरती कर बारात की अगवानी की जाएगी। इससे पूर्व बारात समिति के महामंत्री मुनेन्द्र जादौन के निवास ताज मोटर्स पर विश्रम करेगी। प्रातः 8 बजे भगवान राम की बारत कोठी मीना बाजार लोहामंडी रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी।


मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे शाहगंज जनक महल के सामने स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में विधि विधान के साथ तुलसी-सालिगराम का विवाह सम्पन्न होगा। शाम 4 बजे राजा जनक जी के निवास सत्य नगर इंद्रा कालोनी से प्रभु श्रीराम-माता सीता व तीनों भाईयों संग नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रुई की मंडी से शाहगंज बाजार होते हुए कोठी मीना बाजार स्थित जनक महल पहुंचेंगे सियाराम।