उत्तर प्रदेश

उर्से सक़लैनी के मौक़े पर इज्तिमाई निकाह का होगा शानदार आयोजन

बरेली। उर्स सकलैनी के मौके पर हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की जानिब से इजतीमई निकाह का आयोजन किया जायेगा। 

एकेडमी के महासचिव हमज़ा सकलैनी ने प्रेस को  संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर को उर्से सकलैनी के मुबारक मौक़े पर हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की ओर से ज़रूरतमंद बच्चियों का इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) कराया जायेगा।

कार्यक्रम की तिथि व स्थान
ये कार्यक्रम दिनांक 03 अक्टूबर 2024 दिन जुमेरात शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान सिविल लाइंस में किया जाएगा।

कार्यक्रम की सरपरस्ती
इज्तिमाई निकाह के इस मौक़े पर उल्मा ए किराम (इस्लामिक विद्वान) का सूफ़ी प्रवचन कार्यक्रम होगा जिसमें संपूर्ण मानवता व विश्व शांति के लिए प्रार्थना होगी व आपस में एकता प्रेम के संदेश दिए जाएंगे। कार्यक्रम की सरपरस्ती ख़ानक़ाह सक़लैनिया शराफ़तिया के सज्जादानशीन हज़रत शाह गाज़ी मियां सकलैनी उल क़ादरी करेंगे।

एकेडमी के सचिव हाजी लतीफ़ सकलैनी ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर को इज्तिमाई निकाह के लिए अब तक 35 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, अभी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, उम्मीद है 40 जोड़े हो जायेंगे। बरेली व मुरादाबाद मंडल भर के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं, सभी जोड़ों को ज़रूरते ज़िंदगी रोज़मर्रा का सामान तोहफ़े में दिया जायेगा, साथ ही लड़का और लड़की दोनों तरफ से पचास पचास लोगों को दावत दी गई है, जिनके खाने-पीने का उम्दा एहतिमाम किया गया है।

एकेडमी के मंडल अध्यक्ष मेराज हुसैन सकलैनी ने बताया कि एकेडमी की ओर से पूरे हिंदुस्तान में जैसे मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, कच्छ, मांडवी, भोपाल, झांसी, दिल्ली, काशीपुर, रुद्रपुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में हर साल जरूरतमंदों की इजतिमाई निकाह कराए जाते हैं, हर साल एकेडमी के बैनर तले 500,600 जोड़ों की शादियां कराई जाती हैं, इसके अलावा गरीब बच्चों की स्कूल फीस उनकी किताबों का इंतज़ाम, बेवाओं को सिलाई मशीन वितरण, बीमारों का इलाज आदि कार्य कराती है।

प्रेस कांफ्रेंस में हाजी लतीफ़ कुरैशी, मुख्तार सकलैनी, हाजी इंतज़ार सकलैनी, मुन्ना सकलैनी, मेराज सकलैनी, अबरार हुसैन, अकरम सकलैनी, ज़ाहिद सकलैनी, खुर्रम सकलैनी, फैसल सकलैनी, सय्यद आमिर, सय्यद राशिद, शावेज़ सकलैनी, जमील सकलैनी आदि मौजूद रहे।महासचिव