उत्तर प्रदेश

तीर्थ धामों (पाकिस्तान ) के दर्शन को संगत की रवानगी पुष्पमाला पनाकर की

गुरु रामदास साहिब जी जन्मस्थली पर गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पूरब समागम में शामिल होगी संगत

आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर प्रधान हरपाल सिंह के नेतृत्व में अलग अलग जगह से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान गुरुधामो के दर्शनों को रवाना हूवा आगरा आज 30,सितंबर को गुरु महाराज जी के आगे अरदास के साथ रवानगी पर कैंट स्टेशन पर गुरु नानक नाम लेवा संगतों ने पाकिस्तान तीर्थ यात्रा पर जा रही गुरु रूप संगतों का मिष्ठान से मुंह मीठा कर पुष्पमाला पहनाकर बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों के साथ रवानगी दी .


वडभागी संगत का सौभाग्य गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पुरब 9 अक्टूबर को गुरु रामदास साहिब जी की जन्मस्थली चुना मंडी लाहौर पर मनाएगा
1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक धार्मिक जत्था दस दिवसीय पाकिस्तान में रहकर पावन पवित्र अपने गुरुधामों गुरु नानक देव जी का जन्म स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा साहिब श्री पंजा साहिब, गुरुद्वारा साहिब सच्चा सौदा, गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब, रूड़ी साहिब ,भाई लालो, गुरुद्वारा साहिब , गुरुद्वारा भाई तारु सिंह , गुरद्वारा साहिब सिंह साहिबान, 9 अक्तूबर को गुर पूरब प्रकाश पूरब गुरु राम दास साहिब जी जन्म स्थान लाहौर पर बड़े ही श्रद्धा अते सत्कार के साथ समागम में गुरमुख संगत गुरु की खुशियां प्राप्त करेगी.


महान दानवीर महाराजा रणजीत सिंह के किले वह उनकी शहीद स्थल अनेकों तीर्थ स्थानो के दर्शन के अपरांत आगरा वापसी 11 अक्टूबर को प्रधान हरपाल सिंह ने बताया गुरु महाराज जी ने कृपा बक्शी संगत को दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हे हिंदुस्तान पाकिस्तान सरकार आभार संगतो को दर्शनों के लिए परमिशन वीजा दिए।

पाकिस्तान गुरुधामों को रवाना धार्मिक जत्थे का मकसद गुरु महाराज जी के आगे सभी के भले की अरदास मुख्य रूप से भीषम लालवानी,गुरु सेवक श्याम भोजवानी,पुनप्रीत सिंह,सिमरन वडेरा,चांदनी भोजवानी,हरमीत सिंह
जत्थे की संगत हरपाल सिंह,जसविंदर कौर, रविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह,नीलम अरोड़ा, इंद्रपाल सिंह, नरेंद्र कौर, इंद्रपाल सिंह वोहरा,राजेंद्र कौर, हरविंदर सिंह, सुखवंत कौर, बलविंदर कौर, पुपिंदर कौर, गुरशरन कौर, डॉ इंद्रजीत सिंह भसीन, जितेंद्र सिंह बंदा, नीरा वाधवा ,कहकशां,जसपाल कौर,नेपाल कौर आदि