आगरा। सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए “ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट” चलाया गया है जिसके तहत ताजमहल पर आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए थाना ताज सुरक्षा पुलिस हर संभव सहायता करती है। विश्व धरोहर प्रेम के प्रतीक ऐतिहासिक इमारत ताजमहल पर प्रतिदिन हजारों सैलानियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं का आगमन हो रहा है थाना ताज सुरक्षा पुलिस प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी के निर्देशन में उन्हें ताजमहल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देकर एक सुखद एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रही है ।
आज बोश्चन पब्लिक स्कूल आगरा एवं आरकेडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नाव के बच्चों को क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा स्वागत करते हुए ताजमहल से सभी संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देकर ताजमहल का भ्रमण सुरक्षित एवं सुखद वातावरण में कराया गया । सभी छात्र ताज सुरक्षा पुलिस की फ्रेंडली वर्किंग एवं उनके सहयोग से इतने घुल मिल गए कि उन्होंने खुश होकर पुलिसकर्मियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाए और उनसे ऑटोग्राफ भी लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने अपने अनुभव भी साझा किये।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह महिला मुख्य आरक्षी मरजीना,आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित है।