उत्तर प्रदेश

ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग से पर्यटक का ₹50 हजार का कीमती कैमरा मिला

 

आगरा।”सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की भावना से कार्य कर रही थाना ताज सुरक्षा पुलिस पुलिस ताजमहल पर आने वाले सभी पर्यटकों की हर संभव सहायता करती है दिनांक 29 सितंबर को जयपुर के रितिका पब्लिक स्कूल के स्कूली छात्र शिक्षकों के साथ ताजमहल देखने आए थे जिन्हें थाना ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा ताजमहल का भ्रमण कराया गया था और अपना मोबाइल नंबर किसी भी परेशानी में सहयोग के लिए दिया गया था। ग्रुप के प्रवेश के समय चेकिंग द्वार पर अपना कैनन कंपनी का ₹50000 का कीमती कैमरा छोड़कर चले गए उन्हें अपने कैमरा के गुम होने की जानकारी जयपुर वापस जाते समय रास्ते में हुई उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस के उप निरीक्षक शिवराज सिंह से रात्रि में लगभग 10:00 बजे संपर्क किया गया उन्होंने अगले दिन 30 सितंबर को सीआईएसएफ के चेकिंग स्टाफ से जानकारी की तो पता चला कि एक कैमरा यहां पर चेकिंग स्टाफ को मिला था जिसे सुरक्षित जमा किया गया है । जिसकी सूचना उपनिरीक्षक द्वारा रितिका पब्लिक स्कूल जयपुर के प्रधानाचार्य को दी गई उन्होंने जयपुर से आकर आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को अपना कैमरा सुरक्षित सीआईएसफ कार्यालय से प्राप्त किया और आगरा पुलिस तथा सीआईएसएफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।