आगरा। महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर से ताजमहल देखने आए पर्यटक मयूर की 32 वर्षीय पत्नी सविता की ताजमहल देखने के बाद ताजमहल से बाहर वापस आते समय पश्चिमी गेट के पास अचानक उल्टी एवं घबराहट के साथ तबियत बिगड़ गई ठीक उसी समय जौनपुर से ताजमहल देखने आए धीरज की 30 वर्षीय पत्नी श्रीमती रूपा की ताजमहल के देखने से पूर्व घबराहट उल्टी एवं बुखार के कारण टिकट विंडो परिसर के पास तबीयत बिगड़ गई दोनों के परिजन बहुत परेशान थे जो टिकट विंडो परिसर में बैठे थे, ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को भ्रमण के समय दोनों महिला पर्यटकों के बीमार होने की सूचना मिली,
प्रभारी निरीक्षक तक सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में उनके द्वारा तत्काल ताजमहल पश्चिमी पार्किंग फैसिलिटी सेंटर से डॉक्टर एवं एंबुलेंस को बुलवाकर उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहां नर्सिंग ऑफिसर प्रेम सिंह ने बताया कि दोनों पर्यटकों को प्राथमिक उपचार तत्काल उपलब्ध कराया गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार है। दोनों पर्यटकों के परिजनों द्वारा थाना ताज सुरक्षा की तुरंत सहायता और उपचार कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,महिला मुख्य आरक्षी मरजीना बेगम,आरक्षी इंद्रजीत सिंह सम्मिलित हैं।