उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मिथिलानगरी में राजा दशरथ संग सियाराम संग तीनों भाईयों की खूब हुई न्योतनी

आगरा। सियारम संग तीनों भाईयों के विवाह के बाद आज ससुरालीजनों (अयोध्यावासियों की खूब न्योतनी हुई। राजा दशरथ व रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) संग चारों भाईयों (श्रीराम-जनक नन्दनी जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न) संग मिथिलावासियों ने अयोध्यावासियों को आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया।सर्वप्रथन राजा दशरथ व रानी कौशल्या का हाथ पकड़ चारों भाई ल सीता जी श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के संजय अग्रवाल के निवास पर न्योतनी में पहुंचे।

इसके उपरान्त समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के निवास पर बैठ बाजों संग सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। गौरव अग्रवाल के सभी परिवारीजनों संग पुष्माला पहनाकर व आरती कर सभी स्वरूपों का स्वागत किया। पुष्प वर्ष कर मंच तक ले जाया गया। राजा दशरथ बेटे राम व लक्ष्मण का हाथ पकड़कर मंच साथ लेकर गए। राजा जनक (प्रमोद वर्मा) भी इस अवसर पर मौजूद थे। भगराम राम के आते ही हर कोई उनके दर्शन पर चरण स्पर्श करने को ललायित दिखा। घर आए जमाई को खूब उपहार भी मिले।

किसी ने भगवान के साथ सेल्फी तो किसी ने आर्शीवाद लेकर जनकपुरी महोत्सव की स्मृतियों को अपने हृदय में संजोने का प्रयास किया। इसके उपरान्त विजय अग्रवाल के यहां न्योतनी में सभी स्वरूपों पहुंचे, जहां उनकी खूब आव भगत की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पलक अग्रवाल, श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त बोजवानी, अनुराग उपाध्याय, राजीव शर्मा, मुनेन्द्र जादौन आदि उपस्थित थे।


श्रीजनकपुरी महोत्गेसव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के निवास पर स्वरूपों की न्योतनी अवसर पर मुख्य रूप से योगेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, वरुण गुप्ता सरिता गुप्ता, नीलम अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, गोकलेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुनील गर्ग, सचिन गर्ग, गौरव वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एस.पी.सिंह बघेल, आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, आदि उपस्थित रहें आदि उपस्थित थे।