जीवन शैलीदेश विदेश

सफाली संस्थान में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन


भागलपुर : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती सफाली संस्थान में मनाया गया गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके जयंती की शुरुआत हुआ गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे वे सत्य के मार्ग पर चलने वाले थे उन्होंने सत्य को ही ईश्वर माना
लाल बहादुर शास्त्री जी जो देश के दूसरे प्रधान मंत्री थे उन्होंने नारा दिया जय जवान जय किसान, जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधान मंत्री बने तो जय जवान जय किसान में जय विज्ञान को जोड़ा फिर उनके बाद प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान में जय अनुसंधान को शमिल किया।
मुख्य वक्ता डॉ फारूक अली ने उपरोक्त बातें कही छोटू कुमार चंदन ने कहा की हमें सत्य बोलना चाहिए और निष्ठा पूर्वक समाज की सेवा करना चाहिए तभी हमारा देश का विकास होगा
इस अवसर पर बाल मंडली हेतु भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे प्रथम स्थान राधिका कुमारी,दूसरे अस्थान पर लक्की कुमारी,तीसरे स्थान को भावना कुमारी ने प्राप्त किया
इस मौके पर रुखशन खातून, अंसार रोहित कुमार ,रामबिलास ,नूरी , राधिका कुमारी,भावना कुमारी इत्यादि शामिल  हुए। धन्यवाद ज्ञापन गुलअफशा परवीन ने किया