प्रयागराज। प्रादेशिक सेना के 75 वें स्थापना दिवस के सप्ताह भर चलने वाले समारोह जिसे पूरे भारत में प्लैटिनम जुबिली वर्ष-2024 के रूप में मनाया जा रहा है, की कड़ी में प्रयागराज स्थित 137 सीईटीएफ़ बीएन (टीए) 39 जीआर ने 03 अक्टूबर 2024 को बिशप जॉन्सन स्कूल एंड कॉलेज, प्रयागराज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। लेफ्टिनेंट कर्नल आर विजय कुमार ने प्रादेशिक सेना के दृष्टिकोण और युवा पीढ़ी की मदद के लिए पर्यावरण के महत्व को साझा किया।
बिशप जॉन्सन स्कूल एंड कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण प्रणाली को संरक्षित करने और स्वच्छ व हरित पर्यावरण को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए समाज में एक आवाज बनने के लिए एक-एक पौधा और एक शपथ समारोह दिया गया। साथ ही सभा को गंगा नदी की जैव विविधता के संरक्षण और पुनर्जीवन में गंगा टास्क फोर्स के दृष्टिकोण से अवगत कराया गया।