लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कैसरगंज विधानसभा के वजीरगंज सराय जगना पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व 47 मकान व दुकान बुलडोजर द्वारा ढहा दिए गए थे।
राय ने वहां पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की एवं वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
राय के वहां पहुंचते ही पीड़ित परिवारों के लोग अपनी पीड़ा बताते बताते उन्हें पकड़ कर फूट फूट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा सुन प्रदेश अध्यक्ष भी भावुक हो गए और उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा की हम तन मन और धन तीनों से आपके साथ हैं।
राय ने कहा की लोकतांत्रिक कल्याणकारी सरकारों का काम घरों को उजाड़ना नहीं घरों को बसाना है। मगर दुर्भाग्य यह है की योगी सरकार ने बुलडोजर को अपनी तानाशाही का निशान बना लिया है। श्री राय ने कहा की इस बुलडोजर व्यवस्था के ज्यादातर भुक्तभोगी गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोग हैं ।
उन्होंने सरकार से मांग की है की पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए एवं उनके लिए स्थाई आवास की व्यवस्था की जाए ।
अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव प्रभारी बहराइच अरशद खुर्शीद, प्रदेश सचिव श्री बलराम गुप्त भी मौजूद रहे।