उत्तर प्रदेश

खाद की आस में लाइन में बैठे किसान

सुबह से शाम तक लाइन फिर भी नहीं मिल रही खाद 
फर्रुखाबाद कमालगंज स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड में आलू बुबाई के लिए जरूरत मंद किसान सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हो जाते है लेकिन बेचारे किस्मत में मारे किसानों को सुबह से शाम तक जरूरत के हिसाब से खाद मुहैया नहीं हो पा रही है मौके पर पहुंचे किसान भगवानदास राजपूत निवासी भूलनपुर चिरपुरा और संतोष सिंह निवासी उस्मानगंज ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे से आए हुए हैं शाम होने जा रही है लेकिन अभी तक खाद आवंटित नहीं हो सकी देर तक बरसात की वजह से और खाद की कमी से आलू की बुवाई समय से नहीं होने से नुकसान हो रहा है इस बार मक्का की फसल भी भारी बरसात होने के कारण फसल प्रभावित हो गई अब आलू भी दगा दे गया तो बच्चो की पढ़ाई लिखाई घरेलू खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती है ,
                              वही सहकारी समिति सचिव मानसिंह ने बताया कि कमालगंज और रजीपुर का चार्ज हमारे पास है हमारे यहा तीन हजार से अधिक किसान जुड़े हुए हैं जिनको जरूरत के हिसाब से लगभग पच्चीस हजार बोरी खाद मुहैया हो तभी सबको समय से खाद उपलब्ध हो सकती है लेकिन एक बार में मात्र पांच सौ बोरी खाद मिल पा रही है इसलिए किसानों को दिक्कत आ रही है अभी तक तीन हजार बोरी खाद आई थी जिसका आवंटन किया जा चुका है जरूरत के हिसाब से खाद की डिमांड की सिफारिश अधिकारियो से की गई है उपलब्ध होते ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी