उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महाराजा अग्रसेन जयन्ती पर हवन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा महारजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में शिव शक्ति वाटिका में किया गया हवन पूजन, कल निकलेगी शोभायात्रा

आगरा। महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में आज अग्रवास संगठन रामबाग द्वारा शिवशक्ति वाटिका में हवन पूजन का आयोजन किया गया। साथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। 4 अक्टूबर को शाम 4 बजे से राधाकृष्ण मंदिर कटरा वजीर खां से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर धूमधाम से निकलेगी। जिसमें 15 आकर्षक झांकियां होंगी।


हवन पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ विनोद अग्रवाल, अनिल बंसल, अनिल अग्रवाल, संगठन की अध्यक्ष निशा सिंघल, महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल, निर्मला देवी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। इसके उपरान्त विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के खूब जयकारे लगे।

4 अक्टूबर को रामबाग राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए क्षेत्रीय नागरिकों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, विजय, गोपाल, भगवती प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौरव, मौनू, सोनू, मुकेश, मनीष, सुनीता, रानी, गीता, नेहा, प्रीति आदि उपस्थित थीं।